राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोगों कि मदद के लिए उठे सैकड़ों हाथ - covid

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. यह लॉकडाउन दिहाड़ी मजदूर व गरीब निर्धन लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. यह लोग एक वक्त के भोजन के लिए जूझ रहे हैं. वहीं छबड़ा बारां में इनकी मदद के लिए सैकड़ों हाथ आगे आए है.

छबड़ा न्यूज़,  Corona update,  Baran News,  Lock down,  छबड़ा बारां न्यूज
छबड़ा बारां में मदद के लिए उठे हाथ

By

Published : Apr 3, 2020, 9:32 AM IST

छबड़ा बारां.कोरोना जैसी महामारी का संक्रामंड से रोकने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन यह लॉकडाउन देश के अलग-अलग छेत्रों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ता जा रहा है. लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें एक वक़्त का भोजन भी नहीं मिल पा रहा. ऐसे कठिन समय में छाबरा बारां की कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं.

ऐसे में छबड़ा नगर पालिका, औकाफ कमेटी और अन्य तमाम सामाजिक संगठनों ने उनके प्रयास और भामाशाहों द्वारा दिये गए दान की राशि से छबड़ा में विभिन्न बस्तियों में बसे सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन दोनों समय भोजन के पैकेट और खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहे है. छबड़ा के भामाशाहों ने विभिन्न संगठनों में दिल खोलकर दान दिया है, तो वहीं पालिका द्वारा रिलीफ फंड में भी कई जन प्रतिनिधि, चिकित्सक, व्यापारियों, कार्मिकों और अधिकारियों ने सहायता राशि जमा कराई है. जिससे प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा लोगो को भोजन के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है.

ये पढ़ें-बारां: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छबड़ा उप कारागृह से पैरोल पर 20 कैदी रिहा

इसा के साथ छेत्जर में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक किराने की दुकानें खोली जा रही हैं. तो वही लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दो दिनों में 8 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है. दर्जनों बाइको को जब्त की गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार कस्बे में पेट्रोलिंग कर लोगों से घरों में ही रहने और लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details