छबड़ा बारां.कोरोना जैसी महामारी का संक्रामंड से रोकने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन यह लॉकडाउन देश के अलग-अलग छेत्रों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ता जा रहा है. लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें एक वक़्त का भोजन भी नहीं मिल पा रहा. ऐसे कठिन समय में छाबरा बारां की कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं.
ऐसे में छबड़ा नगर पालिका, औकाफ कमेटी और अन्य तमाम सामाजिक संगठनों ने उनके प्रयास और भामाशाहों द्वारा दिये गए दान की राशि से छबड़ा में विभिन्न बस्तियों में बसे सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन दोनों समय भोजन के पैकेट और खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहे है. छबड़ा के भामाशाहों ने विभिन्न संगठनों में दिल खोलकर दान दिया है, तो वहीं पालिका द्वारा रिलीफ फंड में भी कई जन प्रतिनिधि, चिकित्सक, व्यापारियों, कार्मिकों और अधिकारियों ने सहायता राशि जमा कराई है. जिससे प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा लोगो को भोजन के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है.