बारां. जिले में इन दिनों काली सिंध नदी उफान पर चल रही है.जिसके कारण नदी के पास स्थित खेत पानी में डूब जाने के कारण फसले खराब होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश का असर काली सिंध नदी में देखने को मिल रहा है. रोजाना काली सिंध नदी का जल स्तर बढ़ रहा है.
काली सिंध नदी के उफान के चलते पास के खेतों में भरा पानी - kali sindh river
मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते बारां जिले की काली सिंध नदी उफान पर चल रही है. जिसके कारण नदी के पास के खेत पानी में डूब जाने से फसले खराब होने का खतरा मंडरा रहा है.
ऐसे में नदी के पास के खेत इसकी चपेट में आ रहे है. जिससे सोयाबीन की फसल नष्ट होने का खतरा बढ़ रहा है. जबकि दूसरी ओर शहर में अभी तक लगातार झमाझम बारिश नहीं हुई है. सिर्फ एक दो बार ही थोड़ी बहुत बारिश हुई है. जिसके कारण नदी नालों की भी भरपाई नहीं हो पाई है.
अभी भी दिन भर उमस भरा वातावरण बना रहता है. वहीं दूसरी ओर काली सिंध नदी के उफान को देखते हुए यहां के लोगों में मायूसी छायी हुई है. जहां एक ओर काली सिंध नदी उफान पर चल रही है, तो दूसरी ओर अभी अंता शहर में झमाझम बारिश नहीं होने के कारण दिन भर उमस भरा वातारण बना रहता है.