राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के नशे में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट...पत्थरों से मारकर की हत्या - शराब के नशे में भांजे ने मामा की हत्या

शाहबाद में शराब के नशे में भांजे ने मामा को पत्थरों से मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.

drunken nephew killed maternal uncle
शराब के नशे में भांजे ने मामा को पत्थर मारकर की हत्या

By

Published : Dec 17, 2020, 5:50 PM IST

शाहबाद (बारां). थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय भांजे ने पत्थरों से मारकर मामा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों शराब पार्टी कर रहे थे. इस बीच नशे में दोनों गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान भांजे ने अपने मामा के सिर पर पत्थरों से वार कर दिया. करीब आधे घंटे तक खून बहने से मौके पर ही मामा का दम टूट गया.

शराब के नशे में भांजे ने मामा को पत्थर मारकर की हत्या

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कजोड़ मल और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शाहबाद चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आरोपी भांजा सुनील निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी

बताया जा रहा है कि कलोनी गांव में रात 9:30 बजे श्रवन कुमार उम्र 50 वर्ष और उसका भांजा सुनील दोनों कुछ दूरी पर स्थित जगदीश बलाई के मकान पर शराब पार्टी कर रहे थे. जगदीश आरोपी सुनील कुमार का नाना है. शराब पीने के दौरान करीब आधा घंटे बाद ही दोनों में कहासुनी हो गई. मामा श्रवन नशे में गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान सुनील ने पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर मामा की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details