छबड़ा (बारां) जिले के छबड़ा-सालपुरा सड़क मार्ग पर नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने शनिवार को एक बाइक में टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
अनुसंधान अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को छबड़ा ग्रीन पार्क निवासी बनवारी मालव नशे में धुत होकर बोलेरो से बारां जा रहा था. तभी बारां की तरफ से आ रही एक बाइक को भीषण टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दीपक और हेमंत नागर बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दीपक को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया था. जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई.