राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: नशे में धुत बोलेरो चालक ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत - बारां एक्सीडेंट खबर

बारां जिले के छबड़ा उपखंड में शनिवार को नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद रविवार सुबह दो युवकों में से एक युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

baran news, etv bharat hindi news
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By

Published : Jul 26, 2020, 10:28 PM IST

छबड़ा (बारां) जिले के छबड़ा-सालपुरा सड़क मार्ग पर नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने शनिवार को एक बाइक में टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

अनुसंधान अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को छबड़ा ग्रीन पार्क निवासी बनवारी मालव नशे में धुत होकर बोलेरो से बारां जा रहा था. तभी बारां की तरफ से आ रही एक बाइक को भीषण टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दीपक और हेमंत नागर बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दीपक को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया था. जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई.

पढ़ेंःवीडियो बनाने के चक्कर में बाल-बाल बचे बाइक पर सवार युवक...

उधर, पुलिस ने मृतक दीपक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इन सबके बीच एक खबर यह भी आई है कि आरोपी बोलेरो चालक बनवारी मालव के घटनास्थल से भागने पर ग्रामीणों द्वारा पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details