छबड़ा (बारां).जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार रात छबड़ा पुलिस ने खेरखेड़ा नाथूराम गांव में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध नशीले मादक पदार्थ जब्त किया है. वहीं कार्रवाई के दौरान आरोपी, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
छबड़ा सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि नाथूराम खेरखेड़ा गांव में स्मैक जैसे मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त होने की सूचना पर महेंद्र नामक व्यक्ति के मकान के पास बाड़े के नीचे अंदर तल घर में दबिश दी गई. वहां छिपाकर रखा हुआ दो क्विंटल साढ़े 57 किलो अवैध डोडा-चूरा और साढ़े 4 सौ ग्राम अवैध अफीम व तकरीबन 15 किलोग्राम गीला गांजा व डोडा-चूरा पीसने की मशीन को मौके से जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान बाड़े और मकान में किसी के नहीं होने से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी ना हो सकी. साथ ही बताया जा रहा है कि गांव में पुलिस के घुसने की मिली सूचना पर ही आरोपी कार्रवाई से पहले ही फरार हो गए थे.