छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कोरोना महामारी से हो रही मौतों और पॉजिटिव मरीजों के लगातार बढ़ते आंकड़ों ने पुलिस और प्रशासन समेत चिकित्सा अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. वहीं छबड़ा कस्बे के एजाज नगर समेत 5 अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित कर जीरो मोबिलिटी लगाई गई है.
बता दें कि इन दिनों सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है, फिर भी छबड़ा कस्बे सहित ग्रामीणों क्षेत्रो में पॉजिटिव मरीजों का सिलसिला लगातार जारी है. छबड़ा के एजाज नगर में बीते दिनों करीबन 11 पॉजिटिव मरीजों के आने से प्रशासन की ओर से एजाज नगर की 4 गलियों को बैरिकेट्स लगा कर सील किया गया है.
दूसरी ओर छबड़ा के ctpp थर्मल, चाचौड़ा निपानिया, पचपाड़ा और गणेश पूरा में भी 5 से 6 पॉजिटिव मरीजों के मिलने से यहां भी जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में कंटेनमेंट जोन घोषित कर जीरो मोबिलिटी लागू की गई है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री के बयान पर कटारिया का कटाक्ष, 'बंगाल चुनाव में कांग्रेस के ALL OUT पर भी बोलें गहलोत'
कोरोना महामारी से बचाव और गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर आज भी एस डी एम मनीषा तिवारी की अध्यक्षता में ब्लाक के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए है. दूसरी ओर छबड़ा कस्बे सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से हो रही मौतों के मामलों और मौतों की पुष्टि के सवालों पर पुलिस और प्रशासन समेत चिकित्सा अधिकारी मीडिया के सामने आने से अपना बचाव करते रहते है. जबकि गत अप्रैल माह की बात करें तो छबड़ा में करीबन 500 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए थे.