अंता (बारां):मानपुरा में पति-पत्नी के बीच मारपीट को लेकर विवाद के बाद दामाद ने खुदकुशी कर ली. दामाद ने ससुराल में पेड़ के फंदे से लटककर सुसाइड किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया.
पति-पत्नी के बीच मारपीट को लेकर था विवाद
थानाधिकारी लक्ष्मी चन्द वर्मा ने बताया कि भूराखेड़ी थाना कैथून निवासी कालू लाल कहार और उसकी पत्नी के बीच मारपीट को लेकर विवाद चल रहा था. कालूलाल की पत्नी ने अंता थाने में मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.