राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर दामाद ने ससुराल में लगाई फांसी - दामाद ने ससुराल में लगाई फांसी

बारां जिले के अंता के पास मानपुरा में पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते दामाद ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

बारां में सुसाइड का मामला, Case of suicide in Baran
पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर दामाद ने ससुराल में लगाई फांसी

By

Published : Apr 25, 2021, 10:51 PM IST

अंता (बारां):मानपुरा में पति-पत्नी के बीच मारपीट को लेकर विवाद के बाद दामाद ने खुदकुशी कर ली. दामाद ने ससुराल में पेड़ के फंदे से लटककर सुसाइड किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया.

पति-पत्नी के बीच मारपीट को लेकर था विवाद

थानाधिकारी लक्ष्मी चन्द वर्मा ने बताया कि भूराखेड़ी थाना कैथून निवासी कालू लाल कहार और उसकी पत्नी के बीच मारपीट को लेकर विवाद चल रहा था. कालूलाल की पत्नी ने अंता थाने में मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

पढ़ें-खबर का असर: विधायक की शादी में जुटी भीड़...विधायक के ससुर पर लगाया 25000 का जुर्माना

ससुराल में सुसाइड

दो-तीन दिन पहले ही कालू लाल अपने ससुराल मानपुरा आया था. शनिवार शाम को तालाब के पास वो पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और डेड बॉडी को पेड़ से नीचे उतारा. पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details