राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां जेल में गड़बड़ाई व्यवस्थाएं, क्षमता से दोगुने कैदियों के रहने के कारण परेशानी - अव्यवस्थाएं

बारां जेल में इन दिनों क्षमता से करीब दोगुना कैदियों को रखा जा रहा है. जिसके कारण जेल के भीतर अव्यवस्थाएं फैली हुई है. जेल में कैदियों के लिए चार बैरक बना रखे हैं. जिनमें 300 कैदी है. ऐसे में कैदियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारां जेल में गड़बड़ाई व्यवस्थाएं

By

Published : Jun 26, 2019, 5:26 PM IST

बारां. जिला जेल में इन दिनों व्यवस्थाएं पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई है. यहां क्षमता से करीब दोगुने कैदियों को रखा जा रहा है. जिसके कारण पूरी तरह से व्यवस्थाएं बिगड़ गई है. जेल में 160 कैदियों के रहने की व्यवस्था है. लेकिन यहां क्षमता से दोगुने यानि की 300 कैदियों को रखा गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि 160 की जगह 300 कैदी कैसे रह रहे होंगे. जेल में कैदियों के रहने के लिए केवल चार ही बैरक बनाए गए हैं.

बारां जेल में गड़बड़ाई व्यवस्थाएं, क्षमता से दोगुने कैदियों के रहने के कारण परेशानी

जेलर करण सिंह बताते हैं कि अटरू जेल में रख रखाव के काम के कारण अटरू जेल से कैदियों को बारां जेल में ट्रांसफर किया गया है. जिसके कारण बारां जेल में कैदियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अटरू जेल के करीब 50 से 60 कैदी बारां जेल में रखे गए हैं. अटरू जेल का कार्य पूरा होने के बाद कैदियों को वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details