राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी : सरकार बदलते ही अटक जाते हैं विकास कार्य, आखिर कब तक चलेगी बदले की राजनीति - बारां न्यूज

इसे बारां के अंता का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि क्षेत्र से दो-दो मंत्री रहने के बावजूद सरकार के बदलते ही यहां करोड़ों की लागत से शुरू हुए निर्माण कार्य खटाई में चले जाते हैं. जिन जन सुविधाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वह गत एक वर्ष से उद्घाटन के लिए तरस रहे हैं. जहां अंता से प्रभुलाल सैनी कृषि मंत्री रह चुके हैं तो वहीं वर्तमान में प्रमोद जैन भाया खनन एवं गोपालन मंत्री हैं.

बारां न्यूज, baran news

By

Published : Oct 17, 2019, 11:33 AM IST

अंता (बारां). अंता क्षेत्र की विडबंना है कि सरकार बदलते ही यहां के विकास कार्यों पर ग्रहण लग जाता है. अंता से राज्य की सरकार में दो-दो मंत्री रह चुके हैं लेकिन, दोनों अलग-अलग सरकारों में, जिसका सीधा असर यहां की जनता और यहां के विकास कार्यों पर पड़ा है.

राजनीतिक खींचतान में फंसे कस्बे के करोड़ों के निर्माण कार्य

पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में कृषि मंत्री रहे प्रभुलाल सैनी ने क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाए थे, वो सरकार बदलने के साथ अधर में लटक गए हैं. सरकार बदलने से कस्बे का सौन्दर्यकरण और आमजन की सुख सुविधाएं मुहैया करवाने सहित करोड़ों की लागत का निर्माण कार्य फिलहाल अधर झूल में अटका हुआ है.

गत एक वर्ष से उद्घाटन का इंतजार

जानकारी के अनुसार शहर में बना बैडमिंटन हॉल, आधुनिक शौचालय तथा खेमजी पार्क का सौन्दर्यकरण कार्य पूरा हो चुका है और इन्हे गत एक वर्ष से उद्घाटन का इंतजार है. वहीं स्टेशन की खाड़ी का निर्माण कार्य खटाई में पड़ा हुआ है. ऐसे में कस्बे के खिलाड़ियों सहित आमजन को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. भाजपा नेता राधेश्याम सिंगोदिया का कहना है कि खेमजी पार्क पर पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है, ऐसे में पार्क में घूमने आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

पढ़ें- जेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल....

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि सारे निर्माण कार्य सरकार बदलते ही अटक जाते हैं. यह क्षेत्र की विडबंना है कि बीजेपी की सरकार में जो कार्य करवाए जा रहे थे वो कांग्रेस की सरकार आते ही बंद हो गए. यह बदले की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

करोड़ों की लागत से बनी जन-सुविधाएं अटकी अधर में

बता दें कि सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में एक करोड़ की लागत से बनवाया गया बैडमिंटन हॉल, खेमजी तालाब पर साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनवाया गया पार्क और शिवाजी चौक पर 25 लाख की लागत से बनवाया गया आधुनिक शौचालय उद्घाटन नहीं होने के कारण ताले में कैद है.

वहीं कस्बे को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए लगभग 7 करोड़ की लागत से स्टेशन खाड़ी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिसमें खाड़ी की खुदाई सहित कुछ ही निर्माण कार्य अभी तक करवाया गया है. जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के कार्यकाल में हुआ था. लेकिन, इनका उद्घाटन होता इससे पूर्व ही सरकार बदल गयी. ऐसे में अभी तक इनका उद्घाटन तक नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें : जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले..

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुस्तफा खान को जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खेमजी तालाब सहित जो भी निर्माण कार्य है उनमें अभी भी निर्माण चालू है, इस वजह से इनका उद्घाटन नहीं किया जा सका है. वहीं बैडमिंटन हॉल के बारे में उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से इस बारे में चर्चा कर इसका जल्द उद्घाटन करवा दिया जाएगा.

दूसरी ओर खिलाड़ियों का कहना है कि ताले में कैद सभी सुविधाओं से युक्त बैडमिंटन हॉल उद्घाटन के इंतजार में गत एक वर्ष से मुंह चिढ़ा रहा है. लेकिन इसे ठीक कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. वहीं अगर खेमजी तालाब के सौन्दर्यकरण की बात करें तो इसके उद्घाटन से पूर्व ही असामाजिक तत्वों ने सेफ्टी सुरक्षा दीवार की जालियों को तोड़ना शुरू कर दिया है.

अभी तक पार्क पालिका प्रशासन को सुपुर्द नहीं होने के कारण पालिका प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में करोड़ों की लागत से बनवाये गए इस पार्क की सार संभाल नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details