अंता (बारां). अंता कस्बे में विधान सभा क्षेत्र होने के साथ ही यहां पर एनटीपीसी प्लांट स्थापित हैं. ऐसे में यहां से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. लेकिन, फिलहाल यहां पर एक भी गाड़ी का ठहराव नहीं होने के कारण रेलवे स्टेशन सूना पड़ा रहता है.
पढ़ें:महंगी साइकिल और ब्रांडेड जूते सहित अन्य सामान चुराने वाली गैंग का खुलासा
गौरतलब है कि पहले भी यहां दयोदय ट्रेन के ठहराव की लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियों ने काफी समय तक धरना प्रदर्शन किया था. लंबे संघर्ष के बाद यहां दयोदय ट्रेन का ठहराव किया गया था. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से यहां दयोदय ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था. इसके कारण कोचिंग जाने वाले बच्चों सहित अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अंता में दयोदय ट्रेन का ठहराव शुरू करने की मांग पढ़ें:गैंगस्टर पपला फरारी प्रकरण: 1 फरवरी को 19 आरोपियों को कोर्ट में दोबारा किया जाएगा पेश
बता दें कि अंता विधान सभा क्षेत्र से खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया हैं. साथ ही यहां के सांसद दुष्यंत सिंह हैं. इसके बावजूद दयोदय ट्रेन का वापस ठहराव नहीं हो रहा है. वहीं, इंद्र गढ़ तथा चौथ के बरवाड़े में इस ट्रेन का ठहराव हो रहा है.