अंता (बारां).सोरसन में लगने वाले मेले में जहां पूर्व में बड़े पैमाने पर गधों की खरीद-फरोख्त होती थी. वहीं सोमवार को इस मेले में गधों का स्थान धीरे-धीरे घोड़ों ने ले लिया है. अब यहां पर कम मात्रा में गधे बिक्री के लिये आने लगे है. जबकि पूर्व में यहां गधों की खरीद फरोख्त के लिए राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में व्यापारी खरीदारी के लिए यहां आते थे और मेले में ही ठहरते थे. ऐसे में मेले में अलग अलग दिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे, जिससे मेले में अलग ही रौनक दिखाई देती थी.
मेले में आसपास के क्षेत्र से भी महिलाएं और पुरुष मेले में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में यहां आते थे. एक सप्ताह तक लगने वाले इस प्रसिद्ध मेले की रौनक अब धीरे-धीरे लुप्त होती दिखाई दे रही है. सोरसन सरपंच पति हनुमंत सिंह ने बताया कि इस मेले में 2.5 वर्ष का वीर सावरकर घोड़ा बिक्री के लिए यहां आया है. जिसे खरीदने के लिए पंजाब के एक व्यापारी की ओर से 41 लाख रुपये लगाए जा चुके. मेले की शुरुआत महाशिवरात्रि से हुई है अब धीरे धीरे मेले की रौनक बढ़ने लगी है.