अंता (बारां). बारिश के कारण इन दिनों हिरणों के घायल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को इसी कड़ी में बमुलिया कला के पास ऐसा ही एक हादसा हुआ. अंडर पास नाले में हाईवे से छलांग लगाने के कारण एक हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.
वहीं वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायल हिरण को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. आपको बता दें कि गुरुवार को बड़गांव में भी एक हिरण को श्वानों द्वारा पकड़ कर जख्मी कर दिया गया था. जिसे ग्रामीणों ने बाद में हिरण को श्वानों के कब्जे से छुड़ाकर वन विभाग को थबर कर दी थी,लेकिन दुरभाग्यवश टीम के पहुचने से पहले ही घायल हिरन ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था.