राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाईवे से अंडर पास नाले में छलांग लगाने से हिरन चोटिल, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा - अंता में मिला घायल हिरण

बारां जिले के अंडर पास नाले के पास शुक्रवार को हाईवे से छलांग लगाने के कारण एक हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल हिरण को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Deer injured in anta, forest department sent hospital, Leap into underpass drain

By

Published : Aug 9, 2019, 8:50 PM IST

अंता (बारां). बारिश के कारण इन दिनों हिरणों के घायल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को इसी कड़ी में बमुलिया कला के पास ऐसा ही एक हादसा हुआ. अंडर पास नाले में हाईवे से छलांग लगाने के कारण एक हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.

अंडर पास नाले में छलांग लगाने से हिरन चोटिल

वहीं वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायल हिरण को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. आपको बता दें कि गुरुवार को बड़गांव में भी एक हिरण को श्वानों द्वारा पकड़ कर जख्मी कर दिया गया था. जिसे ग्रामीणों ने बाद में हिरण को श्वानों के कब्जे से छुड़ाकर वन विभाग को थबर कर दी थी,लेकिन दुरभाग्यवश टीम के पहुचने से पहले ही घायल हिरन ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़े : भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष

वहीं सोरसन अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिरन पाए जाते है. ऐसे में चारो ओर खेतो में हिरन फैले होने के कारण कीचड़ के चलते हिरन घायल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details