अंता (बारां). जिले के अंता इलाके के नेशनल हाइवे के नीचे बने अंडर पास रोड के दोनों सिरों पर चढ़ाई होने और चौड़े गड्डों के चलते वाहन चालकों के सामने हर पल खतरा मंडराता रहता है. इसके बाउजूद अधिकारी बेखबर बने हुए है.
कस्बे से जुड़े सांगोद मार्ग पर कई गांवों सहित खानपुर तक के वाहन चालकों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है. ऐसे में इस मार्ग पर रात-दिन वाहन दौड़ते नजर आते है. दिलचस्प बात यह है कि इस अंडर पास रोड से निकलने के बाद जैसे ही वाहन सांगोद मार्ग पर पहुंचते है, तो पास ही दायीं ओर मुख्य नहर के नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है. जिसे टूटे हुए लगभग एक माह हो चुका है. ऐसे में इस मार्ग पर वाहन चालकों की जरा सी भी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है.