बारां.जिले के अटरू मुख्यालय पर आवासन मंडल कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय मोहनलाल बैरवा की न्यायालय में आकस्मिक मृत्यु हो गई. प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार मोहनलाल बैरवा के परिवार और पुत्र वधू के परिवार के बीच आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसकी आपसी सहमति से दोनों परिवारों में न्यायालय में समझौता चल रहा था कि अचानक बात करते करते न्यायालय परिसर में मोहनलाल लुढ़क कर नीचे गिर गए और उसकी मौत हो गई.