राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहबाद: खेत में खून से लथपथ मिला पत्नी का शव, फांसी पर झूलते मिले पति - शाहबाद में हत्या

शाहबाद में खेत में एक महिला का शव खून से लथपथ मिला. वहीं महिला के पति का शव कुएं में फांसी के फंदे से लटका मिल. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखावाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Shahabad news, Shahabad crime news
फांसी पर झूलते मिले पति

By

Published : Apr 25, 2021, 10:33 PM IST

शाहबाद (बारां).उपखंड के कस्बाथाना थाना क्षेत्र के ग्राम मझारी में खेत पर पत्नी खून से लथपथ मिली, तो पति फांसी का फंदा लगाकर कुएं में लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को शाहबाद अस्पताल लाया गया, लेकिन महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण दोनों के शवों को बारां जिला मुख्यालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक कजोड़मल ने बताया कि कस्बा थाना थाना क्षेत्र के मझारी गांव के पास में अपने खेत पर रह रहे लालाराम पुत्र खैरा जाटव उम्र 38 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से लगभग आधा दर्जन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में मृतका के पति ने उसकी साड़ी से कुएं में खुद को फांसी लगा ली जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई घटना रात की बताई जा रही है सुबह मृतक का भाई रामप्रसाद खेत पर पहुंचा तो उसने अपने भाई को कुएं में लटका हुआ पाया और भाभी को मृत हालत में खेत पर पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें-बीजेपी नेता फ्री वैक्सीनेशन पर बोलते हैं, ऑक्सीजन पर चुप्पी क्यों?- खाचरियावास

परिजनों ने घटना की सूचना कस्बाथाना थाना अधिकारी को दी सूचना पर थानाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना कर घटना का पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहाबाद मोर्चरी में रखवाया गया, जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया कर दिया. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details