शाहबाद (बारां).उपखंड के कस्बाथाना थाना क्षेत्र के ग्राम मझारी में खेत पर पत्नी खून से लथपथ मिली, तो पति फांसी का फंदा लगाकर कुएं में लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को शाहबाद अस्पताल लाया गया, लेकिन महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण दोनों के शवों को बारां जिला मुख्यालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक कजोड़मल ने बताया कि कस्बा थाना थाना क्षेत्र के मझारी गांव के पास में अपने खेत पर रह रहे लालाराम पुत्र खैरा जाटव उम्र 38 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से लगभग आधा दर्जन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में मृतका के पति ने उसकी साड़ी से कुएं में खुद को फांसी लगा ली जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई घटना रात की बताई जा रही है सुबह मृतक का भाई रामप्रसाद खेत पर पहुंचा तो उसने अपने भाई को कुएं में लटका हुआ पाया और भाभी को मृत हालत में खेत पर पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी.