अंता (बारां). जिले की काली सिंध नदी की पुलिया पर एक नवजात शिशु का शव मिलने का सनसनी मामला सामने आया है. शिशु का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.
बता दें कि काली सिंध नदी की पुलिया पर शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शिशु के शव को शिनाख्त के बाद अंता अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया.