बारां.जिले के किशनगंज थाना इलाके में गुरुवार को नाबालिग बालक की हत्या का मामला सामने आया है. बालक का शव घर के नजदीक ही स्थित बाजरे के खेत में एक कट्टे में मिला है, जो 2 दिन से गुमशुदा था. सूचना से पूरे किशनगंज कस्बे में सनसनी फैल गई. बारां एसपी राजकुमार चौधरी और एडिशनल एसपी जिनेंद्र कुमार जैन मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है, उससे पूछताछ की जा रही है.
शरीर पर चोट के निशान : किशनगंज थाना अधिकारी योगेश कुमार का कहना है कि गुरुवार सुबह 10 बजे तेजाजी के चबूतरे के नजदीक रहने वाले 12 वर्षीय नितेश कोली के घर से लापता होने का मामला आया था. इसमें अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बालक की तलाश की जी रही थी. इसी दौरान शाम को घर के नजदीक ही बाजरे के खेत में बालक के शव होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को रिकवर किया. पुलिस ने बताया कि शव का सिर प्लास्टिक के कट्टे के अंदर था, जबकि शरीर कट्टे के बाहर था. शरीर पर चोट के निशान भी थे. मामले में अज्ञात के खिलाफ अब हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.