राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Boy Murdered in Baran : दो दिन से लापता नाबालिग का प्लास्टिक के कट्टे में मिला शव, एक डिटेन - Rajasthan Hindi News

बारां में दो दिन से लापता नाबालिग बालक का शव खेत से प्लास्टिक (Missing Boy found Dead) के कट्टे में मिला है. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है.

Missing Boy found Dead
नाबालिग का प्लास्टिक के कट्टे में मिला शव

By

Published : Jun 8, 2023, 8:22 PM IST

बारां.जिले के किशनगंज थाना इलाके में गुरुवार को नाबालिग बालक की हत्या का मामला सामने आया है. बालक का शव घर के नजदीक ही स्थित बाजरे के खेत में एक कट्टे में मिला है, जो 2 दिन से गुमशुदा था. सूचना से पूरे किशनगंज कस्बे में सनसनी फैल गई. बारां एसपी राजकुमार चौधरी और एडिशनल एसपी जिनेंद्र कुमार जैन मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

शरीर पर चोट के निशान : किशनगंज थाना अधिकारी योगेश कुमार का कहना है कि गुरुवार सुबह 10 बजे तेजाजी के चबूतरे के नजदीक रहने वाले 12 वर्षीय नितेश कोली के घर से लापता होने का मामला आया था. इसमें अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. बालक की तलाश की जी रही थी. इसी दौरान शाम को घर के नजदीक ही बाजरे के खेत में बालक के शव होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को रिकवर किया. पुलिस ने बताया कि शव का सिर प्लास्टिक के कट्टे के अंदर था, जबकि शरीर कट्टे के बाहर था. शरीर पर चोट के निशान भी थे. मामले में अज्ञात के खिलाफ अब हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें. राजस्थान : गुल्लक से पैसा निकालने पर फूफा ने की भतीजे की पीटकर हत्या, फिर रच दी यह कहानी

एक आरोपी को डिटेन कर पूछताछ : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैनेंद्र कुमार जैन का कहना है कि यह पूरी तरह से हत्या का मामला है. इस मामले में एक आरोपी को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मृतक और आरोपी एक ही गांव के हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसमें हत्या के कारण का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details