राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, 15 घंटे की कड़ी मशकक्कत के बाद मिला शव - एनडीआरएफ टीम ने ढूंढ निकाला शव

बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र के मानपुरा में नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया था. मृतक का शव एनडीआरएफ की टीम 15 घण्टे बाद ढूंढ पाई है.

बारां की खबर, baran news, 15 घंटे बाद अधेड़ का शव बरामद, NDRF team found dead body

By

Published : Oct 5, 2019, 3:33 PM IST

अंता (बारां).छबड़ा क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय कल्लू बंजारा का शव शनिवार सुबह एनडीआरएफ टीम की मदद से नदी से ढूढ़कर बाहर निकाला जा सका. एनडीआरएफ टीम कमांडर कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मानपुरा गांव में एक युवक नदी में डूब गया है. तो वो टीम के साथ वहां पहुचे ओर सुबह 8 बजे शव को टीम की मदद से निकालकर पुलिस को सौंप दिया.

नदी में डूबे अधेड़ का 15 घण्टे बाद एनडीआरएफ ने बरामद किया शव

मामले में मृतक कल्लू बंजारा के भतीजे ने बताया कि उसका चाचा नहाने के लिए घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो चारो तरफ तलाशी शुरू की. और जब वो नदी के पास पहुंचे तो मृतक के जूते, लाठी और कपड़े वहीं मिले.

पढ़ें:नारायण बेनीवाल की नामांकन सभा में जुटे भाजपा के दिग्गज, कहा- कांग्रेस को हराने के लिए हनुमान बेनीवाल के साथ

ग्रामीणों की मदद से काफी तलाश करने पर जब कोई सफलता नहीं मिली तब एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया और छबड़ा चिकित्सालय के पोस्टमार्टम में रखवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details