अंता (बारां).छबड़ा क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय कल्लू बंजारा का शव शनिवार सुबह एनडीआरएफ टीम की मदद से नदी से ढूढ़कर बाहर निकाला जा सका. एनडीआरएफ टीम कमांडर कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मानपुरा गांव में एक युवक नदी में डूब गया है. तो वो टीम के साथ वहां पहुचे ओर सुबह 8 बजे शव को टीम की मदद से निकालकर पुलिस को सौंप दिया.
मामले में मृतक कल्लू बंजारा के भतीजे ने बताया कि उसका चाचा नहाने के लिए घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो चारो तरफ तलाशी शुरू की. और जब वो नदी के पास पहुंचे तो मृतक के जूते, लाठी और कपड़े वहीं मिले.