बारां. जिले के अटरू थाना इलाके के महेशपुरा गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. युवक का फांसी के फंदे से लटक कर मौत हो जाने का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लेकिन अभी भी युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
अटरू सीआई लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि उन्हें महेशपुरा गांव में रामदयाल मीणा पुत्र चतुर्भुज मीणा के पेड़ पर फंदे से लटकने की सूचना मिली थी. जिस पर वे मय जाब्ते के साथ पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह सहित घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पर खेत मे एक युवक लाईट की केबल से गले मे फंदा लगाकर लटका मिला.