राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव...मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा - बारां की ताजा खबर

बारां जिले के अटरू थाना इलाके के महेशपुरा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

suicide case in atru, पेड़ पर लटका मिला शव

By

Published : Oct 11, 2019, 8:27 PM IST

बारां. जिले के अटरू थाना इलाके के महेशपुरा गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. युवक का फांसी के फंदे से लटक कर मौत हो जाने का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लेकिन अभी भी युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

अटरू सीआई लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि उन्हें महेशपुरा गांव में रामदयाल मीणा पुत्र चतुर्भुज मीणा के पेड़ पर फंदे से लटकने की सूचना मिली थी. जिस पर वे मय जाब्ते के साथ पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह सहित घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पर खेत मे एक युवक लाईट की केबल से गले मे फंदा लगाकर लटका मिला.

पढ़ें: मालपुरा में कर्फ्यू का तीसरा दिन, 13 अक्टूबर तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

जिसे नीचे उतारकर अटरू चिकित्सालय लाया गया. जहां उसे मृत घोषित किया गया. बाद में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. फिलहाल मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी व बेटा मजदूरी करने जैसलमेर गए हुए थे, जिन्हें सूचना देकर बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details