बारां.जिले के मांगरोल कस्बे के दाईं मुख्य नहर से शनिवार को एक अधेड़ की लाश बरामद हुई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, इसके बाद उक्त घटना की सूचना मांगरोल थाने को दी गई, जिसके थाना अधिकारी सहदेव मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांगरोल अस्पताल भेज दिया.
थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अंता थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी बाबूलाल पुत्र रामचन्द्र गुर्जर (50) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि 6 दिसंबर को मृतक भेंसो को पानी पिलाने के लिए नहर पर आए थे. इसी दौरान वो पानी में गिर गए, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें -अलवर: खाना पकाते समय सिलेंडर में आग लगने से युवती झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम