छबड़ा (बारां). छबड़ा में आगजनी और हिंसा की घटना को आज सातवां दिन हो गया है, लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं. शनिवार को सातवें दिन भी छबड़ा में कर्फ्यू जारी है तो वहीं इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद हैं. कस्बे में हालात तो नियंत्रण में हैं लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने 19 अप्रैल तक तो कर्फ्यू जारी रखने व इसमें ढील नहीं देने का निर्णय लिया है.
शुक्रवार शाम जहां प्रदेश के दो गुटों के प्रतिनिधि मंडल ने भी छबड़ा पहुंचकर बारां एसपी से अलग-अलग मुलाकात कर समाज के निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में नहीं फंसाने की अपील करते हुए दोषी लोगों गिरफ्तार करने और सख्त सजा दिलाने की मांग की. हालांकि छबड़ा कस्बा पूर्णतया पुलिस छावनी में तब्दील है. डीआईजी कोटा, एडीएम व बारां एसपी विनीत बंसल समेत करीब 5 सौ जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त अतिसंवेदनशील इलाकों में एसटीएफ और आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस व जवानों का कस्बे में निरंतर फ्लैग मार्च जारी है. आमजन को परेशानी न हो इसलिए पुलिस व प्रशासन की ओर से कस्बे में अभी दूध व मेडिकल सुविधाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.