अंता (बारां).प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. इस पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार के स्तर पर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गई है. लेकिन इस गाइडलाइन की अंता के स्थानीय बाजार में जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
शादी ब्याह के सावों की खरीददारी को लेकर बाजारों में जमकर भीड़ देखी गई. सबसे ज्यादा भीड़ मेन मार्केट में रही. जहां लोगो का पैदल निकलना भी दुस्वार रहा. इस भीड़ को देखकर हर कोई प्रशासन को कोसता हुआ नजर आया.
पढ़ें:राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने
कस्बे में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 से भी अधिक पहुंच चुका है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर पालिका की ओर से कोटा बारां रोड की दोनो साइडों को सेनिटाइज किया गया. कस्बे के सभी वार्डो को सेनिटाइज करने को लेकर वार्ड पार्षद बाबूलाल देवलिया ने उप जिला कलेक्टर सहित पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया था.