राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : छबड़ा कृषि उपज मंडी में तोल में गड़बड़ी, किसानों ने लगाए ठेकेदार पर आरोप - राजस्थान न्यूज

बारां की छबड़ा कर्षि उपज मंडी में गेहूं बेचने आए एक किसान ने मंडी कर्मचारियों और ठेकेदारों पर तोल में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि ठेकेदार हर कट्टे पर 400 से 500 ग्राम की गड़बड़ी कर रहा है.

Baran Chhabra News, Rajasthan News
तोल में गड़बड़ी कर रहे हैं छबड़ा कृषि उपज मंडी के ठेकेदार

By

Published : Jun 18, 2020, 7:09 PM IST

छबड़ा (बारां).छबड़ा कर्षि उपज मंडी में एफसीआई किसानों से समर्थन मूल्य पर कृषि जींस खरीद रहा है. इसी बीच गुरुवार को छबड़ा कर्षि उपज मंडी में अपने गेहूं बेचने आए एक किसान ने मंडी कर्मचारियों और ठेकेदारों पर तोल में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

छबड़ा निवासी किसान देवकीनंदन ने मंडी कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो गुरुवार को अपने गेहू को सरकारी कांटे पर बेचने आया था. यहां आने से पहले उसने अपने घर पर गेहूं को तोला था, लेकिन जब सरकारी कांटे पर उसके सौ कट्टे गेहूं की तोल की गई तो उसमें गेहूं कम पड़ गया. किसान को कांटे पर शक हुआ तो उसने कुछ कट्टों को उठाकर दूसरे कांटे पर तोला, जिसमें 51 किलो 3 सौ ग्राम गेहूं निकला. जबकि उसने घर पर तोला था तो उसमें 50 किलो 8 सौ ग्राम गेहूं था. ऐसे में ठेकेदार हर कट्टे पर 400 से 500 ग्राम की गड़बड़ी कर रहा है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

तोल में गड़बड़ी करने के आरोपों पर ठेकेदार का कहना है कि कांटे में खराबी होने के चलते तोल में गड़बड़ी हुई है. वहीं, मामले के अधिक बढ़ने पर ठेकेदार घबरा गया और किसान से गेहूं के सौ कट्टों का अतिरिक्त गेहूं देने या उसके एवज में नकद राशि देने की बात कहने लगा. अब सवाल ये उठता है कि पिछले चार-पांच दिनों में तोली गई किसानों की जींस का किया होगा....

ABOUT THE AUTHOR

...view details