छबड़ा (बारां).छबड़ा कर्षि उपज मंडी में एफसीआई किसानों से समर्थन मूल्य पर कृषि जींस खरीद रहा है. इसी बीच गुरुवार को छबड़ा कर्षि उपज मंडी में अपने गेहूं बेचने आए एक किसान ने मंडी कर्मचारियों और ठेकेदारों पर तोल में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
छबड़ा निवासी किसान देवकीनंदन ने मंडी कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो गुरुवार को अपने गेहू को सरकारी कांटे पर बेचने आया था. यहां आने से पहले उसने अपने घर पर गेहूं को तोला था, लेकिन जब सरकारी कांटे पर उसके सौ कट्टे गेहूं की तोल की गई तो उसमें गेहूं कम पड़ गया. किसान को कांटे पर शक हुआ तो उसने कुछ कट्टों को उठाकर दूसरे कांटे पर तोला, जिसमें 51 किलो 3 सौ ग्राम गेहूं निकला. जबकि उसने घर पर तोला था तो उसमें 50 किलो 8 सौ ग्राम गेहूं था. ऐसे में ठेकेदार हर कट्टे पर 400 से 500 ग्राम की गड़बड़ी कर रहा है.