राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा - मोनू कुमार पंकज ने जीता लॉ अल्ट्रा रन

कृषि कानूनों और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा ग्राम सम्बलपुर, रारोती, खेडलीकेशो, फूंदा जी की टापरिया, अमरपुरा से होते हुए ग्राम कोयला में पहुंचकर सम्पन्न हुई.

बारां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा, Congress workers march in Baran
बारां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

By

Published : Feb 22, 2021, 7:17 PM IST

बारां.जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पदयात्रा निकाली गई. यह पदयात्रा तीन कृषि कानूनों के विरोध, किसानों के समर्थन, पेट्रोल- डीजल और गैस के बढ़ते दामों को लेकर निकाली गई थी.

पढ़ें-नागौर: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फौजी गिरफ्तार

इस पदयात्रा को पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शिवनारायण नागर के नेतृत्व में पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, रामचरण मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्वीन खान की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह पदयात्रा ग्राम सम्बलपुर, रारोती, खेडलीकेशो, फूंदा जी की टापरिया, अमरपुरा से होते हुए ग्राम कोयला में पहुंचकर सम्पन्न हुई.

कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचकर पदयात्रा में भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के समर्थन और तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे

पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों और कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जो तीन कृषि कानून लेकर आई है, उससे किसानों को नुकसान होगा और पूंजीपतियों का घर भरेगा. केन्द्र सरकार के तीनों काले कानून किसान, व्यापार और मजदूर विरोधी है. कांग्रेस पार्टी किसानों की हमेशा से हितेषी रही है, जबकि भाजपा सरकार में केवल पूंजीपतियों को पूजा जाता है.

पढ़ें-अंधा विश्वास : कोटा में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी, बच्चे के शव से भी छेड़खानी

केन्द्र की मोदी सरकार किसानों और आमजन को लगातार धोखा दे रही है. यह सरकार किसान विरोधी है, इसलिए ऐसा काला कानून लाई है, जो किसान विरोधी है. यह कानून पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को और धनी बनाने के लिए लाया गया है. इन कानूनों से देश के किसान, व्यापारी और मजदूर बर्बाद हो जाएंगे.

मंत्री भाया ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. आज पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण किसान, व्यापारी और आमजन का जीना दुश्वार हो गया है. जनता की गाढी कमाई महंगाई के भेंट चढ रही है और मोदी सरकार जनता का शोषण कर रही है.

पदयात्रा को संबोधित करते हुए बारां जिला प्रभारी एवं पीसीसी सचिव राजेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीनों कानून किसान, व्यापारी और मजदूर विरोधी है. इनके विरोध में किसान दिल्ली बार्डर पर डटे हुए है, लेकिन मोदी सरकार टस से मस नहीं हो रही है. किसानों की ओर से किए जा रहे धरना प्रदर्शनों का कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है और हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.

पढ़ें-होटल में रात गुजारने के बाद सुबह इस हाल में मिली गर्भवती प्रेमिका, रेल पटरी पर मिला प्रेमी का शव

पदयात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि जनता ने दो बार नरेन्द्र मोदी को यह सोचकर प्रधानमंत्री बनाया कि वह कुछ काम करेंगे. छोटे व्यापारियों को बढ़ाने का काम करेंगे, बेरोजगारी हटाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे है. किसानों के 90 दिन के धरना प्रदर्शन के दौरान 250 से अधिक किसान भाई अपनी जान गवा चुके है. लेकिन फिर भी गूंगी बहरी मोदी सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले रही है.

मोनू कुमार पंकज ने जीता लॉ अल्ट्रा रन

मोनू कुमार पंकज ने जीता लॉ अल्ट्रा रन

21 फरवरी को देहरादून में आयोजित गढ़वाल रन में 74 किमी लॉ अल्ट्रा रन में सम्मलित हुए धावक मोनू कुमार पंकज ने सफलता इस रेन को जीत लिया और बारां का नाम रोशन किया. बता दें कि गढ़वाल रन अल्ट्रा रनर्स क्वालीफाइंग रन है, जो लॉ अल्ट्रा - द हाई में 111 किमी श्रेणियों में भाग लेने में रुचि रखते हैं, लेकिन प्राथमिक योग्यता है। 111 किमी श्रेणी के लिए 74 किमी की दौड़ को पूरी करना आवश्यक है, जो 11 घंटे में पूरा किया जाना होता है. अप-हिल मार्ग आपके सामान्य शहर की मैराथन की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details