राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्दलीय के दम पर अंता में बना कांग्रेस का बोर्ड, एक वोट से जीतकर मुस्तुफा खान बने चेयरमैन

बारां के अंता में रविवार को पालिकाध्यक्ष के चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. जिसमें कांग्रेस के मुस्तुफा खान को 1 वोट से विजयी घोषित किया गया है. वहीं, भाजपा के रामेश्वर खण्डेलवाल को मात्र 17 वोट ही मिले. 3 निर्दलीय चुनाव जीत कर पहुंचे हैं. ऐसे में निर्दलीयों के दम पर ही यहां कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब साबित हुई है.

अंता की ताजा हिंदी खबरें, MP Dushyant Singh,  rajasthan latest hindi news
अंता में बना कांग्रेस का चेयरमैन

By

Published : Dec 20, 2020, 5:39 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में पालिकाध्यक्ष को लेकर हुए चुनाव में कांग्रेस के मुस्तुफा खान को एक वोट से विजयी घोषित किया गया है. यहां 35 में से खान को 18 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा के रामेश्वर खण्डेलवाल को मात्र 17 वोट ही मिले. बता दें कि नगर पालिका चुनाव में 35 में से भाजपा और कांग्रेस के 16-16 बराबर बराबर पार्षद चुनाव जीते हैं. वहीं, 3 निर्दलीय चुनाव जीत कर पहुंचे है. ऐसे में निर्दलीयों के दम पर ही यहां कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब साबित हुई है.

वहीं, दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से भारी भरकम पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टियों के बाड़ा बन्दी में कैद पार्षदों को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां लाया गया और वोट डालने के तुरंत बाद वापस बाड़ा बन्दी के लिए ले जाया गया है.

अंता में बना कांग्रेस का चेयरमैन

यहां हुए पालिका चुनाव में खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का विधान सभा क्षेत्र होने के कारण कांग्रेस के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था. दूसरी ओर सांसद दुष्यंत सिंह का भी संसदीय क्षेत्र होने से भाजपा ने भी यहां अपना बोर्ड बनाने के लिए पूरी ताकत झोक रखी थी. यह तीसरा मौका है जिसमें अंता में लगातार कांग्रेस पार्टी का बोर्ड चला आ रहा है.

पढ़ें-पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के OSD रहे बारां जिला कलेक्टर इंद्र सिंह रिश्वतखोरी मामले में APO

इससे पूर्व यहां कांग्रेस से कृष्ना मेहरा पालिकाध्यक्ष रही है तो उससे पूर्व यहां कांग्रेस से रामकल्याण पालिकाध्यक्ष थे. पहली बार कस्बे में अल्पसंख्यक का चेयरमैन की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. जगह जगह आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details