राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 से अधिक लोग घायल - दो पक्षो में खूनी संघर्ष

बारां के छबड़ा में एक शादी की परपंरा को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं घायलों को कोटा और बारां भेजा गया है.

लाठी भाटा जंग, Lathi bhata jang
दो पक्षो में खूनी संघर्ष

By

Published : Apr 20, 2020, 12:02 AM IST

Updated : May 24, 2020, 6:47 PM IST

छबड़ा (बारां). क्षेत्र में सगाई सम्बन्ध के आटे साठे की परंपरा को लेकर छबड़ा के चाचौड़ा शंकर कॉलोनी स्थित कंजर बस्ती में रविवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जहां इस लड़ाई में एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को छबड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त बारां के लिए रेफर कर दिया गया है.

दो पक्षो में खूनी संघर्ष

फिल्मी स्टाईल में दोनों गुटों के बीच हुए झगड़े से जहां समूचे गांव में हड़कम्प मच गया, तो वहीं मैके पर पहुंची पुलिस को एक बार तो बेरंग ही लौटना पड़ा. विवाद बढ़ते और लाठी भाटा जंग को देख पुनः पुलिस भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.

पढ़ेंःगहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. छबड़ा सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि चाचौड़ा स्थित शंकर कालोनी में सगाई सम्बंध के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर वहां देखा तो दोनों पक्षो के बीच जमकर लाठी-भाटा जंग और खूनी संघर्ष हो रहा था.

पढ़ेंःअजमेर: लॉकडाउन 2.0 में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला

मौके पर छबड़ा से अतिरिक्त पुलिस और आरएसी जाप्ता बुलाया गया और बमुश्किल से हालात पर क़ाबू पाया गया. सभी घायलों को छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 24, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details