राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोल मेले में रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम, देर रात तक लोगों ने उठाया लुत्फ - orchestral program at dole fair

अंता में डोल मेले को लेकर वीर हनुमान समिति द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं यह आर्केस्ट्रा प्रोग्राम लोगों के लिये यादगार साबित हो गया.

dole fair In baran, Colorful orchestral program, डोल मेले में रंगारंग,आर्केस्ट्रा बारां न्यूज, अंता बारां न्यूज

By

Published : Sep 11, 2019, 8:40 AM IST

अंता (बारां ).जिले के बम्बोरी में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यकम के दौरान शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य और सिर पर जलती हुई मटकियों के साथ किया गया. नृत्य लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा. लोगो ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया.

डोल मेले में रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन

कार्यक्रम से पहले वीर हनुमान समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इनमें पालिकाध्यक्ष कृष्णा मेहरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मीणा, वाइस चेयरमेन रामराज बागड़ी, पालिका सीईओ मनीष कुमार गोर, राजेन्द्र सिंह नागदा, पार्षद मनोज त्यागी सहित कई नेता शामिल रहे.

पढे़ं- हेरिटेज ट्रेनः पैलेस ऑन व्हील्स का पहला फेरा पहुंचा जोधपुर

आर्केस्ट्रा कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. ऐसे में इस कार्यक्रम का देर रात तक लोगों ने भरपूर आनंद लिया. डोल मेले को लेकर बम्बोरी में 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. ऐसे में मेले में आने वाले लोगो के मनोरंजन के लिए हर साल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details