अंता (बारां ).जिले के बम्बोरी में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यकम के दौरान शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य और सिर पर जलती हुई मटकियों के साथ किया गया. नृत्य लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा. लोगो ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया.
कार्यक्रम से पहले वीर हनुमान समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इनमें पालिकाध्यक्ष कृष्णा मेहरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मीणा, वाइस चेयरमेन रामराज बागड़ी, पालिका सीईओ मनीष कुमार गोर, राजेन्द्र सिंह नागदा, पार्षद मनोज त्यागी सहित कई नेता शामिल रहे.