बारां. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 11 जनवरी को अटरू उपखंड के आटोन ग्राम पंचायत का दौरा प्रस्तावित है. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सोमवार को जिला कलेक्टर आधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णा शुक्ला ने एक पत्र जारी कर बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 11 जनवरी को आटोन दौरा प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 11 जनवरी को दौरा प्रस्तावित है. उन्होंने पत्र जारी कर आधिकारियों को अभियान से जुड़े लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ देने को कहा है. वहीं उपखंड अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि मुझे भी आज ही पत्र मिला है जिसमें मुख्यमंत्री का आटोन ग्राम पंचायत में 11 जनवरी को दौरा प्रस्तावित है. इसके लिए 8 जनवरी को जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा तैयारी बैठक भी रखी गई है.