राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएलजी बैठक में छाया रहा आवारा मवेशियों का मुद्दा, फिर भी नहीं निकला कोई हल - Stray cattle issue

बारां जिले के अंता में ईद के पर्व को लेकर सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रमुख रूप से आवारा मवेशियों से कस्बे को निजात दिलाने का मुद्दा छाया रहा.

CLG meeting in Baran, बारां न्यूज

By

Published : Aug 10, 2019, 9:42 PM IST

बारां. जिले के अंता में ईद के पर्व को लेकर सीएलजी तथा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रमुख रूप से आवारा मवेशियों से कस्बे को निजात दिलाने का मुद्दा छाया रहा, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया.

सीएलजी बैठक में छाया रहा आवारा मवेशियों का मुद्दा

बता दें, जिले के अंता में ईद के पर्व को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र में एसडीओ जनक सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति और सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से कस्बे को आवारा मवेशियों से निजात दिलाने का मुद्दा छाया रहा, लेकिन इस मुद्दे का कोई हल नहीं निकल पाया.

पढ़ें: पाक रेल मंत्री के बयान की निकली हवा, दोनों देशों के बीच फिर चली थार एक्सप्रेस

इस बैठक में आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई. साथ ही बैठक के दौरान कस्बे के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया. इस बैठक में थानाधिकारी रूप सिंह, विकास अधिकारी मजहर इमाम, रामेश्वर पटेल नागर, मुस्तफा खान, ईदगाह सदर मंसूर खान, रामेश्वर खंडेलवाल, शिवराज सिंह, भगवान दाधीच, विनोद मेहरा, देवी शंकर मालव, आफाक अहमद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़ के कपासन में पुलिस थाने में शांति समिति और सीएलजी की संयुक्त बैठक
पुलिस थाने में ईद और कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति और सीएलजी की सयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक डीएसपी दलपत सिंह की अध्यक्षता में सीआई बाबुलाल एंव नायब तहसीलदार शंकरलाल गुर्जर की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई. बैठक में ईद पर्व पर शांति एंव कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.

पढ़ें: झारखंड के एक हजार बच्चे करेंगे हैदराबाद टूर, रामोजी फिल्म सिटी देखने की जताई इच्छा

डीएसपी ने व्हीकल एक्ट में नियमो में हुए बदलाव की जानकारी दी. सदस्यों ने कांस्टेबल जीतू की विशेष सेवाओं के लिए जिला स्तर पर सम्मानित करवाने का आग्रह किया. बैठक में काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details