अंता (बारां). जिले के अंता में आगामी त्योहारों को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र में शांति समिति और CLG की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हर साल की इस साल भी अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कि इस बार अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पूर्ण रूप पाबंदी रहेगी. इसकी पालना नहीं करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बैठक के दौरान आवारा जानवरों को मुख्य मार्गों से हटाने, मुख्य मार्गों के गड्ढे भरने, विद्युत व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.