छबड़ा (बारां).ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक आए करंट से पास खड़े एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक बालक पानी में खड़ा था. बालक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
अस्पताल में उपचार के दौरान 12 वर्षीय अन्नू ने तोड़ा दम पढ़ें:अजमेरः करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलसे, एक की मौत
मृतक 12 वर्षीय अन्नू मिस्त्री की दुकान पर काम करता था. शुक्रवार शाम को अन्नू दुकान के बाहर खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास खड़ा था. तभी ट्रैक्टर में करंट आ गया और पास ही पानी में खड़ा अन्नू भी इसकी चपेट में आ गया. अन्नू को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर में करंट कैसे आया इसका अभी पता नहीं चल सका है.
करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलसे
अजमेर जिले के केकड़ी में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से 2 सगे भाई झुलस गए. हादसे के बाद चिकित्सालय में उपचार के दौरान छोटे भाई ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है. जूनियां गेट पर जेतवाल फर्नीचर हाउस की दुकान है. दुकान पर चद्दर हटाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अभिषेक पुत्र कन्हैया लाल और विशाल दोनों भाई लोहे की एंगल को छत से नीचे उतार रहे थे. इसी दौरान लोहे की एंगल मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गई. जिससे दोनों भाई करंट की चपेट में आने से मौके पर ही अचेत हो गए.