छबड़ा (बारां). कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के निर्देशों की पालना में तीसरे दिन भी छबड़ा कस्बा बन्द रहा. मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की सख्ती के चलते दुकानदारों द्वारा दुकानें खोले जाना तो दूर बाजारों में लोग देखने को भी नहीं मिले. पुलिस ने दुपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई और वाहन चालकों से समझाइश कर उन्हें घरों की ओर भेजा गया.
लॉकडाउन के तीसरे दिन भी बंद रहा छबड़ा कस्बा कस्बे के मुख्य चौराहों और अलीगंज बाजार में बेरिकेट्स लगा कर वाहनों के आने जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई. वहीं मेडिकल स्टोर, चिकित्सा सेवाएं सहित पेट्रोल पंप व अन्य जरूरी सेवाओं का विशेष ध्यान रखा गया. मगर इन सब के बाबजूद भी पुलिस प्रशासन, पालिका कार्मिक चेयरमैन व ईओ सहित अन्य सामाजिक लोग लोगों से घरों पर ही रहने की अपील करते नजर आए.
पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहों, कालोनियों, वार्ड व बस्तियों में दमकल और ट्रेक्टर के द्वारा सोडियम हाईप्रो स्प्रे का छिड़काव कराया गया. वहीं दूसरी ओर मुख्य चौराहों पर पुलिस इतनी मुस्तैद नजर आई कि बिना वजह घरों से निकले वाहन चालकों को पकड़ कर स्लोगन लिखे पोस्टर के साथ वाहन चालकों के फोटो लेकर उन्हें वायरल किया गया.
पढ़ें-जयपुर: कोरोना संदिग्ध की जांच नेगेटिव आने पर लोगों ने ली राहत की सांस
दूसरी ओर छबड़ा पालिका ईओ सन्दीप गहलोत की अपील पर पालिका कार्मिकों,पार्षदगणों, मीडिया कार्मिकों सहित छबड़ा चेयरमैन व अन्य भामशाहों ने भी गरीब वर्ग के लोगों के भोजन के लिए राशि का सहयोग दिया गया. छबड़ा एसडीएम दुर्गाशंकर मीणा, डीएसपी ओमेंद्र शेखावत, नगर पालिका टीम सहित छबड़ा थाने की पुलिस ने बाजारों में राउंड लगा कर मुनादी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की.