राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घूसखोरी मामले में जेल में बंद पूर्व बारां कलेक्टर पर फिर लगे आरोप, छबड़ा तहसीलदार ने एसीबी में दर्ज कराया मामला - बारां कलेक्टर घूसखोरी कांड

बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. घूसखोरी मामले में जेल में बंद इंद्र सिंह राव पर छबड़ा के तहसीलदार ने कूटरचित षडयंत्र कर पद का दुरुपयोग करते हुए विधि विरुद्ध पेट्रोल पंप का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाते हुए एसीबी में अलग से मामला दर्ज कराया है.

Indra Singh Rao, Indra Singh Rao bribery case
घूसखोरी मामले में जेल में बंद पूर्व बारां कलेक्टर पर फिर लगे आरोप

By

Published : Jan 5, 2021, 10:40 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के पूर्व जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके ऊपर लगे भष्टाचार के आरोप के मामले में वे अभी जेल हैं. इधर छबड़ा के तहसीलदार ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता आयोजित उनके पर कूटरचित आपराधिक षड्यंत्र कर पद का दुरुपयोग करते हुए विधि विरुद्ध पेट्रोल पंप का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाते हुए भष्टाचार निरोधक बयूरो में इस मामले में पृथक से मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

घूसखोरी मामले में जेल में बंद पूर्व बारां कलेक्टर पर फिर लगे आरोप

छबड़ा के तहसीलदार ने पूर्व जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव पर जनप्रतिनिधियों से आपराधिक साठ गांठ का आरोप भी लगाया है. तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापति के अनुसार छबड़ा के बापचा में स्थित एक जमीन को वर्ष 2012 में पेट्रोल पंप के लिए रूपांतरण करवाया गया था, जो 5 वर्ष के लिए वैध था. फिर भी उक्त स्थान पर पेट्रोल पंप नहीं लगाया गया और पूर्व कलक्टर ने वर्ष 2019 में पेट्रोल लगाने के लगाने के आदेश दे दिए गए, जो विधि विरुद्ध था.

पढ़ें-एक्शन में गहलोत सरकार, तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को किया सस्पेंड

इसकी रिपोर्ट तहसीलदार द्वारा एसडीएम कार्यालय में भिजवा दी गई थी. वहीं अन्य तकनीकी खामियों को भी नजर अंदाज करते हुए अनापत्ति जारी की गई, जो विधि विरुद्ध है. उन्होंने उक्त मामले को उच्च स्तर पर भेज जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details