राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में शिक्षक की गला रेतकर हत्या, मामला दर्ज - Chhabra News

बारां जिले के छीपाबडौद थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Teacher killed in Baran,  Chhabra News
छबड़ा में शिक्षक की गला रेतकर हत्या

By

Published : Mar 26, 2021, 11:04 PM IST

बारां. जिले के छीपाबडौद थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक शिक्षक गुरुवार को मध्य प्रदेश से ड्यूटी कर अपने गांव लौटा था. शुक्रवार सुबह को शिक्षक का शव मिला.

पढ़ें- अलवर में खाकी फिर शर्मसार: पुलिस कांस्टेबल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, 2 महीने तक मामला दबाती रही पुलिस

छबड़ा डीएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि शुक्रवार सुबह छीपाबडौद के आखाखेड़ी में शिक्षक प्रेम नारायण मीणा का उसके घर में ही गला रेत हत्या किए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर छीपाबडौद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक शिक्षक प्रेमलाल मीणा का शव उसके ही मकान में पड़ा हुआ था. जांच के दौरान शिक्षक का गला रेत कर हत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा था.

पुलिस ने मृतक के परिजनों और उसकी पत्नी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव को छीपाबडौद चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर कोटा से एफएसएल टीम को बुलाया था. वहीं, पुलिस ने उक्त मामला प्रेम प्रसंग के चलते शिक्षक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details