छबड़ा (बारां).जिले में अवैध हथियारों को लेकर चलाए जा रहे धरपकड़ अभीयान के चलते पुलिस की स्पेशल टीम ने 5 लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर और 18 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.
छबड़ा सी आई रामानन्द यादव ने बताया कि, स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्कर और हिस्ट्रीशीटर छीतरलाल माली को एक रिवाल्वर और 5 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया. उससे पुछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की अब्दुल रफीक, जमनालाल मीणा, अफजल हुसैन और महावीर धाकड भी उसके साथ इस तस्करी में शामिल हैं. जिन्हे पुलिस ने 4 पिस्टल और 13 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.