राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः छबड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर छीतरलाल माली समेत 5 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार - हिस्ट्रीषीटर छीतरलाल माली

बारां में पुलिस की स्पेशल टीम ने हिस्ट्रीशीटर छीतरलाल माली और उसके 4 साथीयों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर और 18 जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं.

छबड़ा पुलिस, chhabra police, baran news
5 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2020, 6:48 AM IST

छबड़ा (बारां).जिले में अवैध हथियारों को लेकर चलाए जा रहे धरपकड़ अभीयान के चलते पुलिस की स्पेशल टीम ने 5 लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर और 18 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.

5 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

छबड़ा सी आई रामानन्द यादव ने बताया कि, स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्कर और हिस्ट्रीशीटर छीतरलाल माली को एक रिवाल्वर और 5 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया. उससे पुछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की अब्दुल रफीक, जमनालाल मीणा, अफजल हुसैन और महावीर धाकड भी उसके साथ इस तस्करी में शामिल हैं. जिन्हे पुलिस ने 4 पिस्टल और 13 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें.Toll Tax मांगने पर उखड़ गए 'साहब'...टोलकर्मी पर बरसाए लात घूंसे

बता दें कि, हिस्ट्रीशीटर छीतरलाल पिछले कई सालों से अवैध हथियारों की तस्करी का काम कर रहा है. उसपर पहले से ही 10 मामले धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में और 28 दूसरे मामले दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर छीतरलाल छबड़ा जेल में बंद हथियार तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना महेष भदौरिया और फौजा उर्फ फौजमल का साथी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details