छबड़ा (बारां).कस्बे में एक युवक द्वारा खुद का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने जब छानबीन की, तो चौकाने वाला सच सामने आया. जिस युवक का अपहरण हुआ था, वही आरोपी पाया गया.
अपना ही अपहरण करवाकर फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार सीआई रामानन्द यादव ने बताया, कि छबड़ा निवासी तुलसीराम सुमन ने 11 मार्च को थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके 27 वर्षीय पुत्र लोकेश का अपहरण हो गया है और लोकेश के फोन से अपहरणकर्ता 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने लोकेश की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया और कोटा पहुंच गई. मगर वहां पहुंचने पर लोकेश का मोबाइल बंद आया.
यह भी पढ़ें-पालीः शराब के नशे में पिता ने 9 माह की मासूम की कर दी हत्या, आरोपी फरार
12 मार्च को एक बार फिर परिजनों को 10 लाख की फिरौती के लिए फोन आया. जिसके बाद पुलिस ने जिस पर पुलिस लोकेशन पर पहुंची, तो आरोपी कोई और नहीं लोकेश ही निकला. पुलिस ने लोकेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में लोकेश ने बताया कि वो शेयर बाजार में काम करता है. उसके सर पर काफी कर्जा हो गया था. इसके चलते उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बनाई और परिजनों से 10 लाख रुपए लेना चाहा. लोकेश के अनुसार वह पहले भी ऐसी घटना को अंजाम देकर घरवालों से 4 लाख रुपए ले चुका है.