राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBSE 10वीं रिजल्ट : बारां की जाह्नवी को गणित में 100 में से 100 अंक - rajasthan

सीबीएसई ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बारां की जाह्नवी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक हासिल कर 95.06 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां की डांट को दिया.

सीबीएसई ने किया दसवीं का रिजल्ट घोषित, बांरा की जाह्नवी को मिले गणित में 100 में से 100 अंक

By

Published : May 6, 2019, 10:51 PM IST

बारां. सीबीएसई ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बारां जिले की शुभी राठौड़ ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं जाह्नवी गालव ने 95.06 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. गणित विषय में जाह्नवी ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. इस उपलब्धि के पीछे वो अपने परिजन और अपने गुरुजनों का विशेष योगदान मानती है.

बांरा की जाह्नवी को मिले गणित में 100 में से 100 अंक

जाह्नवी का सपना सीए बनने का है. जाह्नवी बताती है कि उन्हें परीक्षा में जितने अंक आने की उम्मीद थी उतने मार्क्स मिले हैं. छात्रा के परिवार में खुशी की लहर है.


जाह्नवी अपनी इस उपलब्धि के पीछे अपनी मां की डांट फटकार को मानती है. उन्होंने बताया कि वो अपना अधिकतर समय मोबाइल में गेम खेलने में गुजारा करती थी. इस आदत पर उनकी मां हमेशा उन्हें डांट फटकार लगाती थी. कभी- कभी उन्हें मां की डांट का बुरा भी लगता था. लेकिन जब आज उन्होंने परीक्षा में 95.06 अंक हासिल किए तो उन्हें एहसास हुआ कि उनकी मां की डांट सही थी. यह मुकाम हासिल करने के बाद जाह्नवी ने अपनी मां को धन्यवाद दिया है. जाह्नवी के अनुसार वो कभी भी सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई नहीं की. सिर्फ परीक्षा वाले दिनों में वो जल्दी उठती थी. पढ़ाई करने के दौरान अंतराल लेके वो अपने आप को रिलेक्स करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details