राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: अंता में बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले, लेकिन फिर भी लोग बेफ्रिक - बारां न्यूज

बारां जिले के अंता में कोरोना काल के चलते अकाल मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कस्बे में मौत के मामले सामने आ रहे है. गत 2 दिनों में करीब 6 से ज्यादा लोग मौत के आगोश में समा गए.

baran news, etv bharat hindi news
अंता में कोरोना का खौफ जारी

By

Published : Sep 22, 2020, 11:34 AM IST

बारां (अंता). जिले के अंता में कोरोना काल के चलते अकाल मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कस्बे में मौत के मामले सामने आ रहे है. गत 2 दिनों में करीब 6 से ज्यादा लोग मौत के आगोश में समा गए.

हालांकि इन मौतों की कोरोना से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन लगातार कस्बे में हो रही मौतों से आमजन में भय का वातावरण बना हुआ है. इसके बावजूद थोक सब्जी मंडी में कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ेंःअलवर: कोरोना संक्रमण के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू

बता दें कि यहां न तो सोशल डिस्टेंस की पालना हो रही है और ना ही मास्क लगाने की. थोक सब्जी मंडी में रोजाना भीड़ भरा माहौल बना रहता है. इस बारे में जब आवाज उठाई जाती है तो दो चार दिन प्रशासन सक्रिय नजर आता है. बाद में इस समस्या को नजर अंदाज किये जाने के बाद हालात पूर्व जैसे ही बन जाते है. दूसरी ओर कस्बे में फेल रहे कोरोना को लेकर नगर पालिका द्वारा कस्बे में स्प्रे शुरू किया गया है ताकि कोरोना से बचाव हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details