छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर रविवार को चाकूबाजी की घटना हुई. घटना के बाद छबड़ा में जमकर बवाल हुआ. चाकूबाजी की घटना से उपजे तनाव और आगजनी की घटना के बाद सोमवार को छबड़ा में दूसरे दिन हालात पूर्ण रूप से नियंत्रण में है.
पढ़ें-बारां: मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
बता दें, जयपुर एडीजी श्रीनिवास जंगा, आईजी, डीआईजी, बारां कलेक्टर और एसपी छबड़ा में पड़ाव डाले हुए हैं. वहीं, अग्रिम आदेश तक छबड़ा में कर्फ्यू लगा हुआ है. साथ ही एसटीएफ और आरएसी की बटालियन कस्बे में फ्लैग मार्च कर रही है. छबड़ा कस्बा पूर्ण रूप से पुलिस छावनी में तब्दील है. कस्बे में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.