राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा में उपद्रव: हालात नियंत्रण में, तीसरे दिन भी कस्बे में कर्फ्यू जारी - Baran News

छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर रविवार को चाकूबाजी की घटना के बाद जमकर बवाल हुआ. मंगलवार को छबड़ा में तीसरे दिन हालात पूर्ण रूप से नियंत्रण में है.

Baran News,  case of Uproar in Chhabra
तीसरे दिन भी कस्बे में कर्फ्यू जारी

By

Published : Apr 13, 2021, 9:59 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर रविवार को चाकूबाजी की घटना हुई. घटना के बाद छबड़ा में जमकर बवाल हुआ. चाकूबाजी की घटना से उपजे तनाव और आगजनी की घटना के बाद मंगलवार को छबड़ा में तीसरे दिन कस्बे में हालात सामान्य है. वहीं, तीसरे दिन भी कस्बे में कर्फ्यू लगा हुआ है.

पढ़ें- छबड़ा में उपद्रव: हालात नियंत्रण में, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डाला डेरा

बता दें, मंगलवार को खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया छबड़ा पहुंचे और जली दुकानों और घटनास्थल का जायजा लिया. मंत्री भाया ने जिला कलेक्टर को नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए. साथ ही पीड़ितों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

वहीं, गुर्जर नेता विजय बैंसला भी मंगलवार को छबड़ा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही घटना को लेकर अधिकारियों से फीडबैक ली. उन्होंने अधिकारियों को घटना में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी देर रात तक छबड़ा आ सकते हैं और कर्फ्यूग्रस्त और घटनास्थल क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वे अधिकारियों से घटना को लेकर फीडबैक लेंगे.

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

बता दें कि छबड़ा में मंगलवार को तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू के दौरान लोग खाद्य पदार्थ को लेकर तरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि वे 100 रुपए लीटर दूध खरीदने को मजबूर हैं. हालांकि कस्बे में हालात सामान्य है और कस्बे में एसटीएफ और आरएसी के जवान तैनात हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कस्बे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला...

बता दें, घटना की शुरुआत शनिवार को हुई थी. कस्बे के अहमदपुरा निवासी एक युवक कस्बे के चौराहे पर फल खरीद रहा था. इसी दौरान उसकी किसी बात को लेकर तीन युवकों से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और युवकों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने हस्तक्षेप कर मामले को निपटाया. लेकिन इस दौरान दो लोगों के चोट लगी. बाद में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद रविवार को एक समुदाय के कुछ लोग धरनावदा चौराहे पर एकत्रित हो गए. वे आपस में बातचीत कर ही रहे थे. इस बीच दूसरे समुदाय के लोग भी जुटने लगे. उसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गए और माहौल बिगड़ गया. बेकाबू हुये लोगों की भीड़ ने दुकानों को आग के हवाले कई दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट कर डाली. इसके बाद से कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details