छबड़ा (बारां). जिले के बापचा थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा ऊंचा गांव के जंगल में बुधवार को अज्ञात महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बापचा पुलिस को दी.
महिला का शव मिलने से फैली सनसनी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बापचा पुलिस और छबड़ा सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया, साथ ही कोटा से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. बुधवार को कोटा से फॉरेंसिक टीम और बापचा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जमीन में गड़े शव को बाहर निकाला. वहीं, महिला का शव करीब 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है.
पढ़ें-अजमेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की नृशंस हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक ऊंट चराने वाला रेबारी जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठा था. इस दौरान उसे गड्ढे मे किसी शव के दबे होने और शरीर के कुछ अंग दिखे. जिस पर रेबारी ने गांव वालों को बताया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर बापचा पुलिस ने बुधवार को जंगल में पहुच मौका मुआयना किया.