राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Baran Police News

बारां जिले के बापचा थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर बापचा पुलिस और छबड़ा सीओ ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. महिला का शव करीब 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, Baran News
महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

By

Published : Mar 5, 2020, 3:40 AM IST

छबड़ा (बारां). जिले के बापचा थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा ऊंचा गांव के जंगल में बुधवार को अज्ञात महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बापचा पुलिस को दी.

महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बापचा पुलिस और छबड़ा सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया, साथ ही कोटा से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. बुधवार को कोटा से फॉरेंसिक टीम और बापचा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जमीन में गड़े शव को बाहर निकाला. वहीं, महिला का शव करीब 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है.

पढ़ें-अजमेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की नृशंस हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक ऊंट चराने वाला रेबारी जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठा था. इस दौरान उसे गड्ढे मे किसी शव के दबे होने और शरीर के कुछ अंग दिखे. जिस पर रेबारी ने गांव वालों को बताया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर बापचा पुलिस ने बुधवार को जंगल में पहुच मौका मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details