राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मनाक! बारां में इलाज के अभाव में 4 साल की मासूम ने तोड़ा दम - छबड़ा चिकित्सालय

बारां जिले के छबड़ा में सोमवार रात को एक बालिका की उपचार ना होने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने मंगलवार को आरोपित डॉक्टर भूपेंद्र मीणा के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया.

बारां न्यूज, baran news, rajsathan news, baran chmo
बारां में मासूम बच्ची की मौत का मामला

By

Published : Mar 3, 2020, 5:21 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा चिकित्सालय में उपचार के अभाव में 4 साल की मासूम बालिका की हुई मौत के मामले में अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को परिवार कल्याण विभाग के सीएमएचओ सीताराम वर्मा ने छबड़ा पहुंचकर उक्त मामले में पीड़ित परिजन और चिकित्सा कार्मिकों के बयान लिए.

बारां में मासूम बच्ची की मौत का मामला

दरअसल, छबड़ा चिकित्सालय में सोमवार रात को एक 4 साल की मासूम बालिका के उपचार के अभाव में दम तोड़ने और चिकित्सक भूपेंद्र मीणा द्वारा मृतका के परिजनों से गाली-गलौच का मामला सामने आया है. जिसके बाद मंगलवार को परिवार कल्याण विभाग के एडिशनल चीफ सीताराम वर्मा ने छबड़ा चिकित्सालय पहुंचकर मृतका के परिजनों समेत चिकित्सा कार्मिकों के बयान लिए.

पढ़ेंःबारांः स्टाफ के साथ मारपीट को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

वहीं, एडिशनल चीफ वर्मा ने बताया, कि उक्त मामले में 4 साल की मासूम की मौत को विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया गया है. जिसके बाद मामले की निष्पक्ष जांच कर विभाग के उच्चधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी. दोषी कोई भी हो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःबारांः जिलास्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, जिले की 9 टीमों ने लिया हिस्सा

क्या था मामला...

बता दें, की उपचार को लेकर छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती 4 साल की एक बालिका की तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर भूपेंद्र मीणा के नहीं होने पर उनके निवास पर बालिका को देखने की गुजारिश की. जिसके बाद डॉक्टर मीणा ने गुस्से में आकर परिजनों के साथ गाली-गलौज की. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वहीं उपचार नहीं मिलने पर मासूम बालिका ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद नाराज परिजनों ने एसडीएम को दोषी डॉक्टर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details