राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंडियन आर्मी भर्ती परीक्षा निरस्त होने पर अभ्यर्थियों ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

बारां के छबड़ा में शनिवार को इंडियन आर्मी सेना भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम छबड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आर्मी सेना भर्ती अधिसूचना जारी करने की मांग की.

Demand for release of army recruitment notification, सेना भर्ती अधिसूचना जारी करने की मांग
आर्मी भर्ती निरस्त होने पर अभ्यर्थियों ने जताया विरोध

By

Published : Feb 27, 2021, 4:21 PM IST

छबड़ा (बारां). सरकार की ओर से बीते दिनों कोटा संभाग की इंडियन आर्मी सेना भर्ती की अधिसूचना रद्द कर दी गई थी. जिसके विरोध में शनिवार को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम छबड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आर्मी सेना भर्ती अधिसूचना जारी करने की मांग की.

आर्मी भर्ती निरस्त होने पर अभ्यर्थियों ने जताया विरोध

अभ्यर्थियो ने बताया कि कोटा संभाग के सैकड़ो युवा गत वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी में लगे हुए थे. सरकार की ओर से कोटा संभाग को छोड़ अन्य जिलों में आर्मी सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जबकि कोटा संभा के युवाओ से 17 जुलाई 2020 को आर्मी सेना भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. जहां बीते दिनों 15 फरवरी 2021 को आर्मी की ऑफिशियल बेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी पर उक्त दिनांक की कोटा सम्भाग भर्ती की जारी की गई अधिसूचना को रद्द कर दिया गया.

पढ़ेंःउपचुनाव : किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, एक मंच पर दिखेंगे गहलोत और पायलट

जबकि गक्त दो-दो वर्षों से अभ्यार्थी डिफेंस अकेडमी में रहकर तैयारी कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने अपने भविष्य के साथ होते खिलवाड़ को लेकर एबीवीपी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप राज्य सरकार और एआरओ जयपुर की ओर से आर्मी की सेना भर्ती रैली के आयोजन की अविलम्ब अधिसूचना जारी कराने और भर्ती के लिए पूर्व में लिए गए आवेदन के माध्यम से ही भर्ती कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details