राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां जिले में शुरू होगा हथकड़ अवैध शराब के खिलाफ अभियान - राजस्थान की ताजा खबरें

बारां जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है. तीन फरवरी 2021 को आबकारी विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर हथकड़ अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की.

campaign against illegal liquor, illegal liquor in rajastahn, campaign against liquor
हथकड़ अवैध शराब के खिलाफ शुरू किया जाएगा अभियान

By

Published : Feb 5, 2021, 8:42 PM IST

बारां. जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर, जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन कोटा सुनिता और जिला आबकारी अधिकारी तपेश चन्द जैन के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है. तीन फरवरी 2021 को आबकारी विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर हथकड़ अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की.

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान रेड़ बमोलीया जोगिया में एक आरोपी और छबड़ा के मोती कालोनी में एक आरोपी को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर 28 पव्वे देशी मदिरा घुंघरू ब्राण्ड के करीब पांच लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें:Special : जोधपुर CAZRI ने विकसित की कैमोमाइल चाय की खेती की तकनीक, 50 हजार रुपए प्रति लीटर है इसका Oil

ये भी पढ़ें:अंकतालिका की स्पेलिंग मिस्टेक सुधारने से इंकार पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को HC का नोटिस

आबकारी विभाग ने तीन फरवरी को गांव चांचौड़ा में नवजीवन योजना का प्रचार भी किया. अवैध शराब, हथकड़ शराब छोड़ने की लोगों से अपील की. इसके साथ ही अवैध शराब में लिप्त 69 व्यक्तियों की सूची बनाई जिसे आबकारी विभाग से समाज कल्याण विभाग योजना को भेजे जाएंगे. इससे लोगों को नवजीवन योजना का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details