राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आखा तीज पर बारां में हुआ 20 करोड़ का व्यापार

अक्षय तृतीया के अवसर पर बारां शहर के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली. हर बार की अपेक्षा इस साल बाजार की दुकानों पर काफी भीड़ रही.

आखा तीज

By

Published : May 7, 2019, 8:09 PM IST

बारां. आखातीज पर होने वाले शादी के कारण शहर में तकरीबन 20 करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिलेभर में तकरीबन 30 स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुए, जिसमें से 800 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. शादी के सांवो के सीजन के हिसाब से व्यापारिक दृष्टिकोण से यह दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मुख्य रूप से शहर की सर्राफा किराना कपड़ा और बर्तन की दुकानों पर रोनक रही है.

बारां में हुआ 20 करोड़ का व्यापार
वहीं दूसरी तरफ आखा तीज पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला कलेक्टर ने अलग अलग टीमें बनाकर बाल विवाह को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. मिनी सचिवालय में बाल विवाह की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें कोई भी नागरिक बाल विभाग की सूचना की जानकारी दे सकता है. दूसरी तरफ सामाजिक संस्थाओं ने भी बाल विवाह की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से फसलें खराब होने और फसलों के दाम नहीं मिलने के कारण किसान और व्यापारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था. ना तो किसान वर्ग बाजारों में खरीदारी करने का इच्छुक था और ना ही व्यापारी वर्ग धंधे से खुश था. लेकिन अच्छी पैदावार के साथ किसानों को मिलने वाले अच्छे भाव के कारण कई सालों बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details