अंता (बारां).अंता से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे- 27 पर यूपी से मजदूरों को लेने अहमदाबाद जा रही निजी बस असंतुलित होकर नाले की दीवार से टकरा गई. इस दौरान बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. ऐसे में गनीमत यह रही कि ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए. बता दें कि कानपुर से प्रवासी मजदूरों को लेने अहमदाबाद जा रही थी निजी बस.
मालूम हो कि बस ड्राइवर और खलासी हादसे में बाल-बाल बच गए. हालांकि इस दौरान बस ड्राइवर को मामूली चोटे आई है. बस चालक ने बताया कि वह प्रवासी मजदूरों को लेने के लिए यूपी से अहमदाबाद जा रहा था. रास्ते में बस असंतुलित होकर एक नाले की पुलिया पर चढ़ गई. ऐसे में बस पलटी खाने से बच गई.