राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Baran Bus Accident : हाईवे पर बेकाबू होकर खाई में गिरी बस, 50 लोग थे सवार

बारां के किशनगंज कस्बे के नजदीक बस दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में तीन से चार लोगों को गंभीर चोट लगी है, जिन्हें पहले किशनगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बारां रेफर कर दिया गया है.

Baran bus accident 50 passenger injured
हाईवे पर बेकाबू होकर खाई में गिरी बस

By

Published : Jun 9, 2023, 10:54 AM IST

बारां. राजस्थान के बारां में नेशनल हाईवे 27 पर किशनगंज कस्बे के नजदीक यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं, जबकि तीन से चार लोगों को गंभीर चोट लगी है. बारां में गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है. इस दौरान बस में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

किशनगंज एसएचओ योगेश कुमार का कहना है कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह 7:30 के आसपास हुई. यह बस कोटा से शिवपुरी की तरफ जा रही थी, साथ ही तेजाजी का डांडा के नजदीक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई और पास की खाई में जाकर पलट गई. हालांकि, दुर्घटना के क्या कारण रहे इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर घायलों को बारां भेज दिया गया है. वहीं, इस बस में सवार अन्य लोगों को दूसरे वाहनों से गंतव्य की तरफ रवाना किया गया. इस बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश को हल्की-फुल्की चोटें ही आई हैं.

पढ़ें :Udaipur Road Accident : उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपती की मौत

आसपास के लोगों ने निकाला : इस बस दुर्घटना में घायल लोग बस के भीतर ही फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत कर आसपास के लोगों ने निकाला. खिड़कियों के कांच को तोड़कर भी लोगों को निकाला गया है. दूसरी तरफ इस घटना में कंडक्टर पप्पू यादव भी घायल हो गया, लेकिन चालक के ज्यादा चोट नहीं लगी. वहीं, आसपास लोगों की भीड़ बढ़ता देख चालक मौके से फरार हो गया है. घायलों में धर्मेंद्र, इरशाद, अशोक, पवन, हीराबाई, मुरारी, नरेंद्र और कंडक्टर पप्पू यादव सहित 8 जनों को बारां जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details