बारां. राजस्थान के बारां में नेशनल हाईवे 27 पर किशनगंज कस्बे के नजदीक यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं, जबकि तीन से चार लोगों को गंभीर चोट लगी है. बारां में गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है. इस दौरान बस में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.
किशनगंज एसएचओ योगेश कुमार का कहना है कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह 7:30 के आसपास हुई. यह बस कोटा से शिवपुरी की तरफ जा रही थी, साथ ही तेजाजी का डांडा के नजदीक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई और पास की खाई में जाकर पलट गई. हालांकि, दुर्घटना के क्या कारण रहे इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर घायलों को बारां भेज दिया गया है. वहीं, इस बस में सवार अन्य लोगों को दूसरे वाहनों से गंतव्य की तरफ रवाना किया गया. इस बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश को हल्की-फुल्की चोटें ही आई हैं.