शाहबाद (बारां).कस्बा थाना पुलिस थाना क्षेत्र के औगाड़ ग्राम पंचायत में एक महिला की खेतों के बीच बने कुएं में पानी में डूबने से मौत हो गई. तेज सिंह जाटव की पत्नी रानी बाई (28) की कुएं में डूबने से मौत हुई है.
पति ने रिपोर्ट में बताया, मेरी पत्नी 19 मई की सुबह 4 बजे घर की कुंडी लगाकर चली गई थी. पता नहीं चलने मैंने कस्बा थाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. थानाधिकारी भगवान दास शर्मा ने बताया, शनिवार को उसके पति ने पुलिस को सूचना दी. उसकी पत्नी की लाश औगाड़ में ही पास के खेतों पर बने कुए में उल्टी तैरते हुए दिखाई दी है.