छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा नगर पालिका में जहां शुक्रवार को भारी हंगामे और शोर शराबे के बीच पालिका के सभागार भवन में बोर्ड बैठक संपंन्न हुआ. वहीं बैठक के दौरान पार्षदों ने पालिका के भूखंडों के बेचान पर रोक लगाने सहित ऑफलाइन टेंडरों का जमकर विरोध किया.
पालिका में दोपहर 3 बजे पालिकाध्यक्ष कैलाश चंद जैन की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई. जिसके बाद बैठक में मौजूद पार्षदों ने सर्वप्रथम पालिका की करोड़ों रुपयों की भूमियों पर कब्जा कर रखे अतिक्रमियों के बिरुद्ध कार्रवाई करने और उनके खिलाफ थाने में मुकदमें दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा किया.
पार्षदों ने पालिक के नए भू-खंडों के बेचान पर रोक लगाने और ऑफलाइन टेंडरों को बंद करने की मांग करते हुए अभी तक हुए ऑफलाइन टेंडरों की जांच की मांग की. इसके अलावा बैठक में जहां वर्ष 21-22 के लिए 36 करोड़ का बजट पारित किया गया.