अंता (बारां)जिले के बारां उपखंड में शनिवार को सुबह जमीन विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर 10 से अधिक लोगों ने धारदार हथियारों और बंदूकों से दूसरे पक्ष के लोगों पर उस समय हमला कर दिया जब वह खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान वहां महिलाएं और पुरुष सभी मौजूद थे.
अचानक हुए हमले से करीब 5-6 लोगों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं इस हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिन्हें बारां चिकित्सालय रेफर किया गया है. बता दें कि गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस ने घटना के बाद गांव को छावनी मे तबदील कर दिया है.