राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में संघर्ष, तीन महिलाओं समेत 4 लोग घायल - anta baran news

बारां जिले के अंता क्षेत्र के चहेड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में तीन महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों को बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4 people, including 3 women, injured in bloody conflict of ground dispute, baran news, बारां न्यूज

By

Published : Oct 26, 2019, 5:17 PM IST

अंता (बारां)जिले के बारां उपखंड में शनिवार को सुबह जमीन विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर 10 से अधिक लोगों ने धारदार हथियारों और बंदूकों से दूसरे पक्ष के लोगों पर उस समय हमला कर दिया जब वह खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान वहां महिलाएं और पुरुष सभी मौजूद थे.

जमीनी विवाद के खूनी संघर्ष में 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल

अचानक हुए हमले से करीब 5-6 लोगों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं इस हमले में तीन महिलाएं और एक पुरुष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिन्हें बारां चिकित्सालय रेफर किया गया है. बता दें कि गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस ने घटना के बाद गांव को छावनी मे तबदील कर दिया है.

पढ़ेंःबारां: दायी मुख्य नहर में हुआ रिसाव, हजारो लीटर पानी हो रहा बर्बाद

वहीं पुलिस उपाधीक्षक जिनेंद्र जैन ने बताया कि गांव में हालात नियंत्रण में है. हमलावर की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना की गई हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details